Visitor's Counter

You Tube

Thursday, December 27, 2018

Shri Mataji! YOUR power of Love is so enormous like ocean yet so gentle like a Lotus. It has given us our transformation without undergoing any pains or hardships. This is the boundless incomprehensible power that gives us the pure knowledge as well as the capacity to distribute further whole ocean of this power to give transformation to others. It is the highest of highest eternal enjoyment and contentment giving experience of our life to give realisation to others. Shri Mataji! with all our Dedication & Devoution we pray for coming new year 2019 that please give us more and more opportunities forever to cleanse every heart in every country to fill with this Divine power of Pure Love and Holy Knowledge. 
Jai Shri Mataji! 






Invitation
We bow to YOU, Shri Mataji! By the Grace of H.H.Shri Mataji! all Sahaja Yogis of the world are warmly invited to please join "Merry Christmas and Happy New Year" online collective meditation program from India. 

Date : Monday, 31st December 2018 Time: 8:30 pm to 12:30 am. (India Time, IST) 

Link: https://atyourlotusfeetmother.blogspot.com

Link to know corresponding time of your country: https://timeanddate.com/s/3qu7 

 श्री माताजी! आपके प्रेम की शक्ति इतनी विशाल है जैसे की समुद्र किंतु इतनी कोमल है जैसे की कमल का पुष्प। इस महाशक्ति नें हमें किसी भी तकलीफ या कठिनाइयों के बिना हमें हमारा आत्मिक परिवर्तन सहजता से दिया है। आपकी यह असीम महान शक्ति है जो हमें शुद्ध ज्ञान के साथ-साथ दूसरों को परिवर्तन देने के लिए इस शक्ति के पूरे महासागर को वितरित करने की क्षमता प्रदान करती है। दूसरों को आत्म साक्षात्कार देना हमारे जीवन का सर्वोच्च, उत्कृष्टतम आनंद और आत्मसंतोष देने वाला महान अनुपम अनुभव है। श्री माताजी! हम सब संपूर्ण समर्पण और भक्ति के साथ आपसे आने वाले नव वर्ष 2019 के लिए हृदय से प्रार्थना करते हैं कि कृपया निर्मल प्रेम और पवित्र ज्ञान की इस दिव्य शक्ति को विश्व के हर देश में हर हृदय में बसाने के लिए, उन्हें शुद्ध करने के लिए, हमें सदैव और अधिक से अधिक अवसर प्रदान कीजिए। जय श्री माताजी!

आमंत्रण 
श्री माताजी! आपके श्री चरणों में सादर नतमस्तक प्रणाम अर्पित। परम पूज्य श्री माताजी की असीम कृपा से विश्व के सभी सहज योगियों को हार्दिक आमंत्रण है कि कृपया भारत से "मैरी क्रिसमस व नवीन वर्ष आगमन" के उपलक्ष्य में ऑनलाइन सामूहिक ध्यान कार्यक्रम में विश्व सामूहिकता के साथ अवश्य सम्मिलित होकर परम पूज्य श्री आदि शक्ति श्री माताजी की सम्पूर्ण अभिभूत करने वाली प्रेम की धारा में आनंदित हों जाएं। 

तिथि: सोमवार, 31 दिसम्बर 2018 समय: 8:30 बजे सायं से 12.30 बजे रात्रि
लिंक:    https://atyourlotusfeetmother.blogspot.com
विदेशी राज्यों का समय जानने के लिए लिंक:    https://timeanddate.com/s/3qu7

No comments:

Post a Comment