जय श्री माता जी
विश्व के प्रिय सहजी भाइयों और बहनों,
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर परम पूज्य श्री माताजी के प्रति हार्दिक आभार व श्री चरणों में सादर नमन पूरे विश्व निर्मल धर्म परिवार की ओर से नतमस्तक हो कर अर्पित है। हम सभी इस विशेष अवसर पर समस्त विश्व में सहज योग के माध्यम से परम पूज्य श्री माताजी के प्रेम और शांति के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त करते हैं। आइये अपने हृदय में गहराई से सर्व व्याप्त दैवी के प्रेम के अति सौम्य आनंद की प्राप्ति के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए हम सभी 26 जनवरी 2018 को ऑनलाइन ध्यान के लिये एकत्रित होते हैं, सायं 5 बजे से 8 बजे (भारतीय समय) तक वेबसाइट : www.atyourlotusfeetmother.blogspot.in पर ।
“ आप सहज योग में आ रहे हैं, तो आपको यह करना है कि आपके हृदय के भीतर एक प्रेम का सागर है उसे पाना है और दूसरों के भीतर स्थित उसी प्रेम के सागर को भी ढूंढना है। यह एक ऐसा प्रेम है जो आपको हर चीज इतनी आसानी से करने में मदद करता है, बहुत सुंदर है। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि अगर आप वास्तव में अपने देश से प्यार करते हैं, तो आप कभी भी बेईमान नहीं हो सकते। आपको अपनी आजादी पाने के लिए या जो भी आप अपने देश के लिए करना चाहते हैं, उसके सिवाय कोई अन्य रुचि नहीं होगी।“ परम पूज्य श्री माताजी, 21-3-2001, जन्म दिवस पूजा, दिल्ली ।
अगले सामूहिक ध्यान (ऑनलाइन प्रसारण सहित) कार्यक्रम की तिथि:
• 3 फरवरी, 2018, शनिवार, प्रातः 10 से 1 बजे व सायं 3 से 6 बजे तक। • 4 फरवरी, 2018, रविवार, प्रातः10 बजे से 1 बजे तक ( संभावित कार्यक्रम)।
स्थान: गोघट बकुलताला बाज़ार गौरांग लॉज, गौघट, हुगली, पश्चिमी बंगाल। सम्पर्क: 9734028129, 9932616572, 8617399412
Jai Shri Mataji
Dear Brothers and sisters of the world,
Republic Day of India, 26th January is a special occasion for all of us to strengthen our family of Vishwa Nirmal Dharma with HER vision of love and peace in the whole world. Let us all come together for online meditation on 26th January 2018, from 5 pm to 8 pm (Indian Time), website: www.atyourlotusfeetmother.blogspot.in to enter into the gardens of our hearts and deeply feel the most beautiful fragrance of HER all pervading Divine Love.
To know corresponding time in your country/city, please click on this link: https://timeanddate.com/s/3ekj
“If you are coming to Sahaja Yoga, what you have to get is a ocean of love within your heart and to seek that in others also. It's a love which helps you to do everything so smoothly, so beautifully. As I have always said that if you really love your country, you can never be dishonest. You will have no other interest but to get your freedom or whatever you want to do for your country.” H.H.Shri Mataji, 21-3-2001,Birthday Puja,
Delhi.
Next collective meditation (with online transmission) schedule:
Dates: 3rd February 2018, Saturday, 10 am to 1 pm & 3 pm to 6 pm. 4th February 2018, Sunday, 10 am to 1 pm (Tentative schedule).
Venue: Goghat Bakultala Bazar Gourang Lodge, Goghat, Hooghly, West Bengal. Contact: 9734028129, 9932616572, 8617399412.
विश्व के प्रिय सहजी भाइयों और बहनों,
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर परम पूज्य श्री माताजी के प्रति हार्दिक आभार व श्री चरणों में सादर नमन पूरे विश्व निर्मल धर्म परिवार की ओर से नतमस्तक हो कर अर्पित है। हम सभी इस विशेष अवसर पर समस्त विश्व में सहज योग के माध्यम से परम पूज्य श्री माताजी के प्रेम और शांति के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त करते हैं। आइये अपने हृदय में गहराई से सर्व व्याप्त दैवी के प्रेम के अति सौम्य आनंद की प्राप्ति के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए हम सभी 26 जनवरी 2018 को ऑनलाइन ध्यान के लिये एकत्रित होते हैं, सायं 5 बजे से 8 बजे (भारतीय समय) तक वेबसाइट : www.atyourlotusfeetmother.blogspot.in पर ।
“ आप सहज योग में आ रहे हैं, तो आपको यह करना है कि आपके हृदय के भीतर एक प्रेम का सागर है उसे पाना है और दूसरों के भीतर स्थित उसी प्रेम के सागर को भी ढूंढना है। यह एक ऐसा प्रेम है जो आपको हर चीज इतनी आसानी से करने में मदद करता है, बहुत सुंदर है। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि अगर आप वास्तव में अपने देश से प्यार करते हैं, तो आप कभी भी बेईमान नहीं हो सकते। आपको अपनी आजादी पाने के लिए या जो भी आप अपने देश के लिए करना चाहते हैं, उसके सिवाय कोई अन्य रुचि नहीं होगी।“ परम पूज्य श्री माताजी, 21-3-2001, जन्म दिवस पूजा, दिल्ली ।
अगले सामूहिक ध्यान (ऑनलाइन प्रसारण सहित) कार्यक्रम की तिथि:
• 3 फरवरी, 2018, शनिवार, प्रातः 10 से 1 बजे व सायं 3 से 6 बजे तक। • 4 फरवरी, 2018, रविवार, प्रातः10 बजे से 1 बजे तक ( संभावित कार्यक्रम)।
स्थान: गोघट बकुलताला बाज़ार गौरांग लॉज, गौघट, हुगली, पश्चिमी बंगाल। सम्पर्क: 9734028129, 9932616572, 8617399412
Jai Shri Mataji
Dear Brothers and sisters of the world,
Republic Day of India, 26th January is a special occasion for all of us to strengthen our family of Vishwa Nirmal Dharma with HER vision of love and peace in the whole world. Let us all come together for online meditation on 26th January 2018, from 5 pm to 8 pm (Indian Time), website: www.atyourlotusfeetmother.blogspot.in to enter into the gardens of our hearts and deeply feel the most beautiful fragrance of HER all pervading Divine Love.
To know corresponding time in your country/city, please click on this link: https://timeanddate.com/s/3ekj
“If you are coming to Sahaja Yoga, what you have to get is a ocean of love within your heart and to seek that in others also. It's a love which helps you to do everything so smoothly, so beautifully. As I have always said that if you really love your country, you can never be dishonest. You will have no other interest but to get your freedom or whatever you want to do for your country.” H.H.Shri Mataji, 21-3-2001,Birthday Puja,
Delhi.
Next collective meditation (with online transmission) schedule:
Dates: 3rd February 2018, Saturday, 10 am to 1 pm & 3 pm to 6 pm. 4th February 2018, Sunday, 10 am to 1 pm (Tentative schedule).
Venue: Goghat Bakultala Bazar Gourang Lodge, Goghat, Hooghly, West Bengal. Contact: 9734028129, 9932616572, 8617399412.
No comments:
Post a Comment