Visitor's Counter

You Tube

Tuesday, September 12, 2017


Invitation for Meditation Program (with global online coverage) on 16-17 September 2017 at Medinipur (West Bengal), India, Sahaja Yoga Ashram

 “...So just behind this recognition is all the powers. There are so many, so many stories I can tell you how things have happened, how it has worked out. But if you are doubting still, halfway this, that, then things won’t be all right. You shouldn’t worry about your reputation. Just go with full speed into any direction, knowing one thing, that you are My child and that I am Adi Shakti. Everything that looks horrible will become better. We have seen it now in this France case and all that, what has happened. Don’t worry about anything, just know that I am the Adi Shakti. That all the powers of God and Goddesses and all that are within Me and they are within Me and they are all looking after you. But if that recognition is not there, they are not going to recognize you either. So for today’s Navaratri, I have to tell you that – just try to keep in mind that today you are worshiping the Adi Shakti and not only Durga. And you are worshiping Durga and all these Goddesses to thank them because, if they had not saved you that time, you had been so frightened, you would have become bad people and would not have been here. That is why we are thankful to them for saving us and giving us this protection at that time when we were very helpless.” May God bless you! 
13-10-1991, Navratri Puja, Cabella, Italy 

Jai Shri Mataji ! 

Dear brother and sisters, Navratris, the holy period of nine days of the Goddess for worshiping Shri Mataji in all HER forms is about to begin. Medinipur (West Bengal) India collective welcomes all brothers and sisters to a collective meditation program (with global online audio coverage) on 16-17 September 2017 at Medinipur Sahaja Yoga Ashram. 

Link for online joining: https://atyourlotusfeetmother.blogspot.in/ 
Schedule of the program (India Time): 
16.9.17 (Saturday) 
Meditation session-1 {10:00am-1:00pm} 
Lunch Break & Rest {1:00pm-4:00pm} 
Meditation Session-2 {4:00pm-7:00pm} Dinner {after 7:00pm} 
17.9.17 (Sunday) 
Meditation Session-3{10:00am-1:00pm}, Lunch & Departure {after 1:00pm}

मिदनापुर (प.बंगाल), भारत सामूहिकता द्वारा आयोजित, दिनांक : 16-17 सितम्बर 2017, शनि.- रवि., स्थान : मिदनापुर सहज योग आश्रम, सामूहिक ध्यान कार्यक्रम (विश्वव्यापी ऑनलाइन प्रसारण सहित) में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रण। 

 “...पहचानना अत्यंत शक्तिशाली है, बहुत सी कहानियाँ हैं जो मैं बता सकती हूं कि चीजें कैसे हुईं, यह कैसे काम किया है। लेकिन अगर आप अभी भी संदेह कर रहे हैं, अधूरेपन में अभी भी, तो चीजें ठीक नहीं होगी। आपको अपनी प्रतिष्ठा के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए सिर्फ पूरी गति से किसी भी दिशा में जाइये, एक बात जान लीजिये कि आप मेरे बच्चे हैं और मैं आदि शक्ति हूं। जो सब कुछ भयानक लग रहा है बेहतर हो जाएगा। हमने इसे अब फ्रांस के मामले में देखा है और यह सब क्या हुआ है। किसी के बारे में चिंता मत करो, बस विश्वास रखो कि मैं आदि शक्ति हूं। परमेश्वर और देवी और जो कुछ मेरे भीतर हैं और वे मेरे भीतर हैं और वे सभी तुम्हारे पीछे हैं। लेकिन अगर आप इसको पहचान नहीं रहे है, तो वे भी आपको पहचान नहीं पाएंगे। तो आज की नवरात्रि के लिए, मुझे आपको यह बताना होगा - बस ध्यान रखें कि आज आप आदि शक्ति की पूजा कर रहे हैं, न केवल दुर्गा की। और आप दुर्गा और इन सभी देवी-देवताओं की पूजा कर रहे हैं, क्योंकि अगर वे उस समय आपको नहीं बचाते, तो आप इतने डरे हुए थे, आप बुरे लोग हो गए होते और यहाँ नहीं होते। यही कारण है कि हम उनको हमें बचाने के लिए और इस सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनको धन्यवाद देते हैं, जब हम बहुत असहाय थे। आपको अनंत आशीर्वाद! 13-10-1991, नवरात्री पूजा, कबेला, इटली

जय श्री माताजी! 

नवरात्री, देवी को पूजने का नौ रात्रि का शुभ पर्व, जब परम पूज्य श्री माताजी की उनकी सभी रूपों में आराधना हम सभी मिल कर करेंगे, कुछ ही दिनों में आरम्भ होने वाला है। मिदनापुर (प.बंगाल), भारत सामूहिकता सभी भाइयों व् बहनो को ह्रदय से सामूहिक ध्यान कार्यक्रम (विश्वव्यापी ऑनलाइन प्रसारण सहित) में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं। दिनांक : 16-17 सितम्बर 2017, शनि. -रवि. , स्थान : मिदनापुर सहज योग आश्रम 
ऑनलाइन प्रसारण से जुड़ने हेतु लिंक : https://atyourlotusfeetmother.blogspot.in/ 

 कार्यक्रम विवरण :
16-09-2017, शनिवार (भारतीय समय ) 
ध्यान {10 बजे प्रातः से 1 बजे अपराह्न} भोजन व् विश्राम अवकाश {1 बजे से 4 बजे सांय} ध्यान {4 बजे से 7 बजे सांय} रात्रि भोजन {7 बजे सांय उपरांत} 
17-9-2017, रविवार 
 ध्यान {10 बजे प्रातः से 1 बजे अपराह्न} भोजन व् प्रस्थान {1 बजे अपराह्न उपरांत}

No comments:

Post a Comment