Visitor's Counter

You Tube

Wednesday, August 23, 2017

जय श्री माताजी 
श्री गणेश पूजा (25-27 अगस्त 2017), जम्मू में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण 
परम पूज्य श्री माताजी कि असीम अनुकम्पा से जम्मू सहज योग सामूहिकता कि ओर से सभी भाइयों व् बहनों को ह्रदय से श्री गणेश पूजा के शुभ अवसर पर 25 से 27अगस्त 2017, के लिए जम्मू प्रदेश में पधारने का स्नेह पूर्वक आमंत्रण है व् आपसे अनुरोध है कि इस पूजा, ध्यान व् अन्य सामूहिक कार्यक्रमों में अवश्य सम्म्लित होकर प. पू. श्री माताजी के आशीर्वाद को ग्रहण करें। 

परम पूज्य श्री माताजी! आप ही सम्पूर्ण ज्ञान, आनन्द, सत्य, और विवेक का स्रोत हैं। कृपया हमें आपसे सम्पूर्ण एकाकारिता प्राप्त करने की सक्षमता प्रदान करने की कृपा करें। आपके प्रति हम अपना एकनिष्ठ सपूर्ण समर्पण प्रगट करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि आपकी कृपा से श्री गणेश जी की अबोधिता, पवित्रता, ज्ञान और बालक सम स्वाभाव होने के सभी गुणों को अपने अंदर स्थापित कर पाएं व् हम गणेश जी जैसे सदैव आपको प्रसन्न रखने योग्य पात्र बनें। हमारे लिए आप ही सब कुछ हैं। आपसे विनती है कि हमे उत्थान दीजिये, ध्यान में गहरायी दीजिये व् सहज योगी होने की परिपक़्वता का आशीर्वाद दीजिये ताकि हम आपके दिए गए आदर्शों को साकार कर पाएं। 

ऑनलाइन जुड़ने के लिए लॉग इन लिंक : https://atyourlotusfeetmother.blogspot.com/

 ध्यान कार्यक्रम विवरण:
26 अगस्त 2017, शनिवार, समय : 10 बजे प्रातः से 1 बजे अपराह्न , 
27 अगस्त 2017, रविवार, समय : 6 बजे प्रातः से 7 बजे प्रातः (भारतीय समय), श्री गणेश पूजा : 10 बजे प्रातः
स्थान : अमरनाथ यात्री भवन, भगवती नगर, जम्मू (ज.&क.), संपर्क : श्री जगदीश शर्मा, M-9419102727, श्री अजय पुंज, M-9419193696
अन्य कार्यक्रम : 
25 अगस्त 2017: 11 am – Havan, 3 pm- seminar, 5 pm – Music Prog. 
26 अगस्त 2017:  6 am – Morning Meditation, 10 am – as above, 3 pm- seminar, 5.30 pm – Music Prog.

No comments:

Post a Comment