Visitor's Counter

You Tube

Sunday, June 10, 2018

卐 ध्यान कार्यक्रम शुभ संदेश व आमंत्रण 卐

"जब मेरा प्रेम आपके अंदर से बह कर मुझ तक वापिस लौट कर आता है तो मैं बहुत ही खुश हो जाती हूँ। यह मेरे लिए एक बहुत ही सुंदर अनुभव होता है।"
~प. पू. श्री माता जी

श्री माता जी !
हम आपके बच्चे, आपका पूर्ण हृदय से आभार व्यक्त करते हुए स्वयं को अत्यन्त आशीर्वादित  एवं सौभाग्यशाली मानते हैं कि आपने, अपनी पूर्ण अनुकम्पा में, हमें सामूहिक ध्यान के माध्यम से दिव्य निर्मल आनंद एवं प्रेम ग्रहण करने के शुभ अवसर प्रदान किये हैं।

सम्पूर्ण विश्व के सहजयोगी भाइयों एवं बहनों,
आईये, हम सब मिलकर  आदिशक्ति श्री माता जी के दिव्य श्री चरणों पर अपने श्रद्धा की सुगंध से परिपूर्ण हृदय समर्पित करते हुए निम्नलिखित सामुहिक ध्यान कार्यक्रमों के माध्यम से श्री आदिशक्ति माँ के आशीर्वाद प्राप्त करें...

1. उत्तराखंड में सेमिनार एवं  श्री आदिशक्ति पूजा, जिसका आयोजन नैशनल ट्रस्ट द्वारा रामनगर में 14-17 जून तक किया गया है, जिसमें 15 और 16 जून को ध्यान सत्र, सांय 4:30 से 6 बजे

2. निर्मल दरबार, दिल्ली, 2 जुलाई, समय बाद में बताया जाएगा

3. आन्ध्र प्रदेश सहज सेमिनार, तैनाली, 2018, जुलाई 13, 14 और 15

आॅनलाइन मेडिटेशन लिंक:
https://atyourlotusfeetmother.blogspot.com

कृपया नोट करें :
इन ध्यान कार्यक्रमों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार (आई.एस.टी.) है और स्थानीय परिस्थितिवश परिवर्तित हो सकता है। प्रसारण और उसका स्तर स्थानीय इन्टरनेट की गति पर निर्भर होगा। प्रसारण हिंदी/ स्थानीय भाषा में रहेगा, सार बीच बीच में अंग्रेजी में भी किया जायेगा।
जय श्री माता जी

卐 Welcome 卐

"When my love passes through you and comes back to me as love, I enjoy it. It is such a beautiful experience."
~H.H.Shri Mataji

Shri Mataji !
we your children feel extremely Blessed and fortunate to express our profound gratitude to YOU, from the core of our hearts, for giving us so many opportunities to meditate collectively and feel the tremendous Bliss and Divine love, by YOUR Grace.

Dear Sahaja Yogi Brothers and sisters of the world,
Let us all offer our hearts filled with fragrance of awe at the Lotus Feet of the Shri Adi Shakti and enjoy HER greatest Blessing of Sahaja Collectivity with participation of everyone in below listed programmes, wherever possible, or joining online:

01. Uttarakhand Seminar and Shri Adi Shakti Puja organised by National Trust at Ramnagar 14th to 17th June. Meditation sessions on 15th, 16th June 2018, 4.30 pm to 6 pm.

02. Nirmal Darbar, Delhi , 2nd July 2018. Timing to be announced.

03. A.P. State Seminar, Tenali, July  13,14 & 15.

Link for joining online: https://atyourlotusfeetmother.blogspot.com

Please note: All timings are as per Indian Standard Time (IST) and are flexible according to local schedule. The online transmission and it's quality is subject to the net speed at the venue. The language of the programmes would be Hindi/ Regional language, gist of which will also be given in English in between.

Jai Shri Mataji