Jai Shri Mataji!
“ So there should be no lethargy, as far as meditation is concerned, but joyfully you'll start doing, after some time. You won't be happy if you have not done it. But in the beginning you'll have to goad yourself, and tell yourself that this body has to be cleaned; but more than that body, this mind and intellect, both of them, are to be corrected. To be an instrument of God, you have to be perfect, perfect personality, otherwise we may not be able to communicate the message of Sahaja Yoga in the proper way.”
H.H. Shri Mataji, Bhavsagar Puja, 6th April 1991 - Brisbane
Dear all Brothers and Sisters,
Within us lies an ocean of Divine peace and Bliss which we can enjoy together by going deep inside us in our meditative state. Let us all collectively meditate online on Sunday, 20th May 2018, 6 pm to 9 pm (India Time).
Online meditation Date & Time: Sunday, May 20th 2018, 6 pm to 10 pm (India Time).
Website Link : https://atyourlotusfeetmother.blogspot.in/
Link to know corresponding time of your city/country: https://timeanddate.com/s/3hkp
जय श्री माताजी!
सहर्ष आमंत्रण विश्व ऑनलाइन ध्यान कार्यक्रम, रविवार, 20 मई 2018 को सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक (भारतीय समय).
" इसलिए जहां तक ध्यान का संबंध है, उसमें कोई आलस्य नहीं होना चाहिए, लेकिन खुशी से आप कुछ समय बाद खुशी करना शुरू कर देंगे। यदि आपने ध्यान नहीं किया है तो आप खुश नहीं होंगे। लेकिन शुरुआत में आपको खुद को अपने को प्रेरित करना होगा, और खुद को बताएं कि इस शरीर को साफ करना है; लेकिन उस शरीर से अधिक, यह दिमाग और बुद्धि, दोनों, को सही किया जाना है। भगवान का एक साधन होने के लिए, आपको परिपूर्ण, पूर्ण व्यक्तित्व होना चाहिए, अन्यथा हम सहज योग के संदेश को उचित तरीके से प्रचार प्रसार करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। "
परम पूज्य श्री माताजी, भवसागर पूजा, 6 अप्रैल 1991, ब्रिस्बेन
विश्व के सभी प्रिय भाइयों और बहनों ,
हम सभी के भीतर एक दिव्य शांति और आनंद का महासागर है जिसका आनंद हम अपने अंदर ध्यान में गहरे जाकर ले सकते हैं। आइए रविवार, 20 मई 2018, शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे (भारतीय समय) पर हम सभी सामूहिक रूप से ऑनलाइन ध्यान कार्यक्रम के माध्यम से अपने अंदर की गहराई के अनुभव को परम पूज्य श्री माताजी की कृपा से प्राप्त करें व् उसका आननद लें ।
ऑनलाइन ध्यान कार्यक्रम की तिथि व् समय : रविवार, 20 मई 2018, सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक(भारतीय समय )
सम्मिलित होने के लिए वेब लिंक: https://atyourlotusfeetmother.blogspot.in/
विदेशी शहर/ देश के इसी समय को जानने के लिए लिंक: https://timeanddate.com/s/3hkp