Visitor's Counter

You Tube

Tuesday, December 27, 2016

Jai Shri Mataji! 
Humble Invitation to all sahaji brothers and sisters to join New Year global online meditation. 
Date: 1st January 2017, Sunday, 8 am to 12 pm (IndiaTime). 
Those who are outside India can find corresponding timing in their City by clicking on this link: https://www.timeanddate.com/worldclock/fixedtime.html?p1=176&iso=20170101T08&msg=New%20Year%20special%20global%20online%20meditation%20from%20India&ah=4 

Param Pujya Shri Mataji!! .on this occasion of beginning of another glorious year in the growth of Sahaja Yoga in this world, we seek your Blessing. May we all be able to achieve new dimensions of subtleties of our attention into vibrations, into our connection with YOU and into the enjoyment of keeping our spirit dissolved in spreading Sahaja all round with YOUR Grace of all pervading power of infinite love. 

Essence of our enjoyment is the joy and the joy is in feeling the vibrations. In kingdom of God there is no planning, we just sit down and we just enjoy. It is beyond time and it is beyond boundaries of countries. 

जय श्री माताजी ! नव वर्ष के उपलक्ष में ऑनलाइन ध्यान क़े कार्यक्रम का सस्नेह आमन्त्रण 
दिनाँक:1 जनवरी 2017, रविवार, समय: प्रातः 8 बजे से 12 बजे दोपहर तक. 
परम पूज्य श्री माताजी! नव वर्ष के शुभ आरम्भ की पावन बेला पर सादर कोटि कोटि वंदन l आपका ह्रदय से बारम्बार धन्यवाद l आपने आत्मसाक्षात्कार की अनूठी महान देन मानव के आत्मिक कल्याण के लिए स्थापित कर, आपसे एकाकारिता प्राप्त होने का आलौकिक आंतरिक ध्येय सम्पूर्ण विश्व को प्रदान किया l आपकी असीम सर्वव्यापी प्रेममयी कृपा से हमारे अंदर जो आपकी सुरभित शक्तियां जागृत हुई हैं और जो कुछ भी हमारे अंदर विशेष स्वरुप के व्यक्तित्व को प्रगट करने वाली जो नयी आभा की विशेष धाराएँ, चैतन्य के रूप में बह रही हैं उन्हें हम सम्पूर्ण विश्व में जन जन तक पहुँचाने के लिए आपके योग्य निर्मल यंत्र बन पाएं l 

नव वर्ष के उपलक्ष में सभी सहजी भाइयों व् बहनो को ध्यान के ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सप्रेम सहित हार्दिक आमन्त्रण व् विश्वव्यापी सहज सामूहिकता में जुड़ कर परम पूज्य श्री माताजी के तादात्म्य के आनंद को पाने के लिए आपसे सादर आत्मीय निवेदन है l दिनाँक:1 जनवरी 2017, रविवार, समय : प्रातः 8 बजे से 12 बजे दोपहर l