द्वारा १० अप्रैल २०११ रविवार को प्रथ्वी राज चौहान डिग्री कॉलेज , बागपत में सहज योग ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के प्रति सभी सहज योगिओं
ने अति उत्साह व रूचि दर्शायी । परम पूज्य श्री माताजी के असीम प्रेम का अनुभव पाने हेतु व कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दूर दूर से लगभग ४००
के सभी क्षेत्रों के लोग थे । विदेश से भी ३-४ योगी आये थे ।
कार्यक्रम के पच्शात सभी ने परम पूज्य श्री माताजी के प्रेममय आशीर्वाद रूपेण ह्रदय में अनंत शांति व निर्विचारिता का उल्लाह्स समाये हुए अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर एक दुसरे से भावभीनी विदा लेते हुए प्रस्थान किया। बागपत सामूहिकता के इस अथक प्रेम भरे प्रयास व सुंदर आयोजन को सभी ने ह्रदय से सराहा व अपनी भावपूर्ण कृतज्ञता प्रगट की । जय श्री माताजी ।
फोटोग्राफ लिंक : https://picasaweb.google.com/104088161667507753669/Apr102011BaghpatSeminar?authkey=Gv1sRgCLGUg8_Nu9O_UQ#